आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला: राजधानी शिमला में दो नाबालिग रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हो गईं। दोनों सगी बहनें हैं और घर से स्कूल के लिए निकली थीं। लेकिन दोनों स्कूल नहीं पहुंचीं। परिजनों ने इस पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस ने संबंधित क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की मदद से नाबालिगों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में परिजनों ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय और 14 वर्षीय बेटी 12 जुलाई को घर से स्कूल के लिए निकलीं थीं। इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटीं।इस बीच पड़ोसियों और आसपास के क्षेत्र में इन्हें तलाश किया लेकिन उनका कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा।
परिजनों के मुताबिक अज्ञात शख्स उनकी बेटियों का अपहरण करके ले गया है। छोटा शिमला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी मुख्यालय कमल किशोर वर्मा ने बताया कि जल्द ही लापता किशोरियों को ढूंढ लिया जाएगा। जांच टीम ने किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है। संबंधित थाना क्षेत्र के अलावा पड़ोसी जिलों के थानों को भी सूचना दे दी गई है।