आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला: प्रदेश में शनिवार को मानसून का असर कम रहा। राजधानी शिमला सहित कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई है। शुक्रवार रात को कई जिलों में बादल झमाझम बरसे। शनिवार शाम तक प्रदेश में 32 सड़कें बंद रहीं। छह बिजली ट्रांसफार्मर और 26 पेयजल योजनाएं ठप रहीं। रविवार को भी प्रदेश में बारिश होने के आसार हैं। वहीं, प्रदेश में 20 जुलाई को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
शनिवार शाम तक मंडी में 16, कुल्लू 13 और कांगड़ा-चंबा में एक-एक सड़क पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। चंबा में 16 और बिलासपुर में 10 पेयजल योजनाएं प्रभावित रहीं। कुल्लू में पांच और चंबा में एक बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहे। प्रदेश में शनिवार को नौ कच्चे मकान और आठ गोशालाएं क्षतिग्रस्त हुए। प्रदेश में जारी बारिश से अभी तक 35,206.32 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है। शनिवार को राजधानी शिमला में दिन भर धूप खिली रही। शाम के समय शहर में बूंदाबांदी हुई। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में शनिवार को मौसम मिलाजुला बना रहा।