दुर्घटनाग्रस्त: नगरोटा शिमला एचआरटीसी बस उतरी रोड से नीचे, दो दर्जन यात्री घायल

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

 

शिमला: शिमला में हीरानगर के समीप एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक एचआरटीसी की बस शिमला से नगरोटा बगवां जा रही थी। हीरानगर के पास बस अचानक पलट गई। हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि दो यात्री बस के नीचे फंसे हुए हैं। उन्हें बाहर निकालने का प्रयास जारी है। बस में करीब 20-25 यात्री सवार थे। 13 मरीज उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल लाए गए हैं। पुलिस, प्रशासन और एंबुलेंस मौके पर हैं। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।