पेंशनभोगी संघ की शिकायत पर एक्शन में सरकार, निदेशक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी उप निदेशकों से मांगा जवाब

0
3

शिमला: हिमाचल प्रदेश पेंशनभोगी संघ की शिकायत पर सरकार के द्वारा कड़ा संज्ञान लिया गया है। संघ के प्रदेश महासचिव के द्वारा प्रदेश के तमाम उप निदेशक कार्यालयों के अधिकारियों और कर्मचारियों पर पेंशनर्स को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। महासचिव का कहना था कि ग्रेट टू अधीक्षक और उपनिदेशक अक्सर पेंशनर्स के साथ अड़ियल रवैया अख्तियार करते हैं।

वही पेंशनभोगी संघ के सदस्य केएस नेगी का अधिकारियों और कर्मचारियों के अड़ियल रवैया के चलते लंबे लंबे समय तक पेंशन रिवाइज नहीं की जाती है। इनके अड़ियल रवैया के चलते प्रिंसिपल कैडर तथा हेड मास्टर कैडर को बेवजह परेशान किया जा रहा है।

संघ की शिकायत है कि उपनिदेशक कार्यालय में तैनात अधीक्षक ग्रेड 2 ना तो समय पर ड्यूटी आते हैं और ना ही पेंशनर्स के साथ अच्छा व्यवहार करते हैं। उनका कहना है कि अधिकतर ऐसे कर्मचारी हैं जो लंबे समय से एक ही सीट पर बैठे हुए हैं।

दिनांक 7 जुलाई 2022 को निदेशक उच्च शिक्षा को प्राप्त इस शिकायत पत्र के बाद विभाग हरकत में आया। जारी किए गए आदेशों में प्रदेश के तमाम उप निदेशक हायर और एलिमेंट्री को 3 वर्ष या उससे अधिक कार्य करने वाले ग्रेड 2 कर्मचारी व अन्य अधिकारियों की सूचना जल्द भेजने के लिए कहा गया है। आदेशों की प्रति मुख्यमंत्री कार्यालय को भी प्रेषित की गई हैं। वही पेंशनभोगी संघ माचल प्रदेश के द्वारा शिकायत पर लिए गए एक्शन को लेकर जल्द कार्रवाई की मांग भी की है।