भूपेश बघेल, राजीव शुक्ला समेत बड़े नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस ने जारी किया 10 सूत्रीय कार्यक्रम और नाम दिया 10 गारंटी

0
4

शिमला: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बुधवार अपराह्न 1.30 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन, शिमला में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस पार्टी ने 10 गारंटी (10 सूत्रीय कार्यक्रम) के शुभारंभ और प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अपने 10 सूत्रीय कार्यक्रम को जनता के समक्ष रखा। इस मौके पर मुख्य रूप से कांग्रेस के दिग्गज नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश मौजूद रहे। उनके साथ हिमाचल के एआईसीसी प्रभारी एवं सांसद राजीव शुक्ला, प्रताप सिंह बाजवा समेत प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता पार्टी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत कई कांग्रेस नेता एक साथ मंच पर नज़र आए।

इस कार्यक्रम के जरिए प्रदेश कांग्रेस ने जिस 10 सूत्रीय कार्यक्रम को जनता के सामने रखा उसमें जनता से आगामी चुनाव को लेकर 10 वादे किए हैं और कांग्रेस का दावा है कि वह इन्हें जीतने पर पूरे भी करेंगे। कांग्रेस के 10 सूत्रीय कार्यक्रम की बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा तर्जियत ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली को लेकर दी गई है और इसे प्रथम गारंटी भी बनाया गया है। इस कार्यक्रम में 1 पुरानी पेंशन स्कीम होगी बहाल, महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 1500 रुपए, महंगाई की मार होगी कम 300 यूनिट बिजली फ्री देने की बात की गई है। इसके अलावा युवाओं को 5 लाख रोजगार, बागवान तय करेंगे फलों की कीमत और युवाओं के लिए 680 करोड़ रु का स्टार्ट-अप फण्ड देने की भी गारंटी दी गई है। इसी के साथ साथ मोबाइल क्लीनिक से होगा हर गांव में मुफ्त इलाज, हर विधानसभा में खुलेंगे 4 अंग्रेजी मीडियम स्कूल, गाय-भैंस पालकों से हर दिन 10 लीटर दूध खरीदने के साथ-साथ 2 रुपये किलो में गोबर खरीदेने की भी गारंटी दी गई है। खैर कांग्रेस ने अपनी तरफ से गेंद फेंक दी है तुम ही अभी जनता भाजपा की ओर से दिए जाने वाले प्रस्ताव पर भी नजर गड़ाए हैं अब ऐसे में देखना यह होगा कि कौन प्रदेश के संविधान सभा के घमासान में छक्का मारता है और कौन कैच आउट होता है।