पांच साल सरकार चलाने के बाद भी कश्मीर के नाम पर हिमाचल में वोट मांग रही भाजपा: अलका लांबा

0
2

शिमला: चुनावी प्रचार जोरों पर है और ऐसे में प्रदेश के दोनों बड़े दल भी अपने अपने स्तर पर प्रचार में जुटे हुए हैं तो एक दूसरे पर हमले भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक पोस्टर को लेकर अलका लांबा दें प्रदेश सरकार पर हमला कर दिया है। दरअसल एक पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी नजर आ रहे हैं जिसमें धारा 370 हटाने की साहसिक बात कही गई है। इसी पर अलका लांबा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का चेहरा और स्थानीय मुद्दे गायब हो रहे है, भाजपा प्रधानमंत्री के चेहरे और बाहरी मुद्दों पर चुनाव लड़ने और हार से बचाने का प्रयास कर रही है।

AICC मीडिया इंचार्ज हिमाचल अल्का लाम्बा ने कहा कि जो भाजपा अब तक 370 के दम पर जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराने की हिम्मत नहीं जुटा पाई वही भाजपा कश्मीर के मुद्दे को भुन कर हिमाचल की अपनी डूबती नाव पार लगाना चाहती है,

रुपया धराशाई हो गया है, एजेंसियां विकास दर घटा रही हैं, विदेशी मुद्रा भंडार कम हो गया है और ग़रीबी लगातार बढ़ रही है। प्रधानमंत्री की फ़ोटो लगाकर भाजपा हिमाचल प्रदेश में झूठ बोल रही है। जो मुख्यमंत्री अपने कार्य को नही गिनवा सकता, अपने चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ सकता वो मुख्यमंत्री बनने के योग्य नहीं हैं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपनी डूबती नैया को पार लगाने के लिए भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व पर राष्ट्रीय, अन्तराष्ट्रीय मुद्दों पर ही पूरी तरह निर्भर होते दिख रहे हैं, प्रदेश की जनता हिमाचल के स्थानीय मुद्दों पर चुनाव चाहती, जैसे पुरानी पैंशन योजना लागू करना, महँगाई, बेरोज़गारी, बागवानों के उचित दाम मिलना, महिला सुरक्षा, नशा, किसानों भू मालिकों को भूमि अधिग्रहण क़ानून के तहत उचित मुआवजा मिलना, भाजपा का भ्रष्टाचार, जिसे को काँग्रेस जनता के बीच जाकर उठाने में कामयाब रही है, काँग्रेस को हर तबके का साथ मिलता देख और काँग्रेस के हाथों अपनी हार को देखते हुए भाजपा पूरी तरह से बौखलाहट में नज़र आ रही है.