हिमाचल कांग्रेस में नहीं थम रहा बवाल, कल सामूहिक इस्तीफा दे सकते हैं यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी

0
2

शिमला: विधानसभा चुनाव में सत्ता वापसी का दावा कर रही कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. खबर है कि हिमाचल यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता टिकट आवंटन में युवा नेताओं की अनदेखी के चलते सामूहिक इस्तीफा दे सकते हैं।

हिमाचल यूथ कांग्रेस ने सोमवार सुबह 11 बजे प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में प्रेस वार्ता बुलाई है. माना जा रहा है कि इस प्रेस वार्ता में यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सामूहिक इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं. हिमाचल यूथ कांग्रेस ने के कोटे से निगम भंडारी, सुरजीत भरमौरी और यदुपति ठाकुर ने टिकट के लिए अप्लाई किया है, जिनका नाम सूची से बाहर माना जा रहा है।