दिल्ली: हमेशा चुनावी मोड में रहने वाली भारतीय जनता पार्टी में टिकटों को लेकर मंथन जारी है. दिल्ली में हिमाचल भाजपा की टिकटों को लेकर बैठक चल रही है. यह बैठक दिल्ली के मंडी हाउस स्थित हरियाणा भवन में हो रही है. आने वाले दो-तीन दिन में भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है.
इस बैठक में हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल, चुनाव प्रभारी सौदान सिंह, संगठन मंत्री पवन राणा, हिमाचल भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, डॉ. राजीव बिंदल, सतपाल सिंह सत्ती, महामंत्री त्रिलोक जमवाल, त्रिलोक कपूर, राकेश जमवाल और हिमाचल भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मि धर सूद मौजूद हैं.