शहरी सीट पर कांग्रेस के टिकट पर पेच फंसने के बाद बारोवालिया 21 को बतौर निर्दलीय भरेंगे नामांकन

0
5

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

  1. शिमला। विधानसभा चुनावों में शिमला शहरी सीट से कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन करने वाले अभिषेक बारोवालिया 21 अक्टूबर को बतौर निर्दलीय नामांकन भरने जा रहे हैं। कांग्रेस ने फिलहाल इस सीट को होल्ड रखा है।

अभिषेक बारोवालिया पिछले काफी समय से शिमला शहर में जनसम्पर्क कर रहे हैं। उनका अंदाज व विजन दोनों लोगों को पसंद आ रहे हैं। बारोवलिया कहते हैं कि अगर वे जीत जाएंगे तो शिमला शहर व यहां की जनता के लिए 24 में से 18 घण्टे देंगे।