भाजपा के चुनावी अभियान में जान फूंकेंगे गृह मंत्री अमित शाह, 1 नवंबर को प्रदेश के विभिन्न स्थानों में करेंगे चुनावी जनसभाएं

0
10

शिमला: चुनावों को देखते हुए प्रदेश में भाजपा ने अपना चुनावी अभियान आक्रामक कर दिया है और अब इसमें जान फूंकने भाजपा में नंबर दो की हैसियत रखने वाले भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह 1 नंवबर को हिमाचल आएंगे और विभिन्न स्थानों पर जनता को संबोधित करेंगे।

गृह मंत्री अमित शाह 1 नवंबर को ज़िला चंबा में सभा स्थल सिहुन्ता ग्राउंड में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके पश्चात दोपहर बाद जिला मंडी के करसोग में सभा स्थल बरल ग्राउंड में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे और जिला शिमला के सभा स्थल भट्टाकुफर, कसुम्पटी में विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे जिसके बाद वे रात्रि विश्राम के लिए राजधानी शिमला पहुंचेंगे।