आदर्श हिमाचल ब्यूरो,
शिमला। शहर विधानसभा सोशल मीडिया टीम की लिस्ट आज HPCC अध्यक्षा प्रतिभा सिंह और HPCC सोशल मीडिया के चेयरमैन अभिशेख राणा , प्रदेश सोशल मीडिया को- कोडिनेटर सुजय अग्रवाल के आदेश अनुसार जारी की गई है
जिसके अध्यक्ष सोशल मीडिया के जाने-माने चेहरे राजीव वर्मा को बनाया गया और इस शिमला शहरी सोशल मीडिया टीम में 6 उपाध्यक्ष और 9 महासचिव और 20 सचिव भी नियुक्त किए गए हैं, सोशल मीडिया की यह सूची तत्काल जारी की जाती है सोशल मीडिया की सूची में जितने भी पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं उनकी नियुक्तियां और जिमेवारिया तत्काल रुप से सूची में दी गई तारीख से मान्य है।।