डिसप्ले स्क्रीन पर सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन कर सकते हैं प्रत्याशी या एजेंट

0
3

हमीरपुर: विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम मनीष कुमार सोनी ने क्षेत्र के सभी उम्मीदवारों एवं उनके एजेंटों को सूचित किया है कि 12 नवंबर को मतदान के बाद क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों की ईवीएम-वीवीपैट को ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर के कमरा नंबर-309 और 310 में स्थापित स्ट्रांग रूम में तीन लेयर की कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।
मनीष कुमार सोनी ने बताया कि दोनों स्ट्रांग रूम के दरवाजों और गलियारे के दोनों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनकी 24 घंटे लाइव स्ट्रीमिंग के लिए स्कूल भवन के कमरा नंबर 114 में डिसप्ले स्क्रीन स्थापित की गई है। निर्वाचन अधिकारी ने सभी उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि अगर वे चाहें तो वे स्वयं या उनके आधिकारिक एजेंट एवं प्रतिनिधि इस डिसप्ले स्क्रीन पर सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन कर सकते हैं। इसके लिए एजेंटों एवं प्रतिनिधियों के पास आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।