ऊना: हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मलिकार्जुन खडगे से मुलाकात की, दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यालय में हुई मुलाकात में हिमाचल प्रदेश की ओर से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई दी गई। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल प्रदेश में हुए चुनावों को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को जानकारी भी उपलब्ध करवाई। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात हुई है यह सामान्य मुलाकात है ।उन्होंने कहा कि कांग्रेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे बने हैं, उसके बाद से उनसे मुलाकात नहीं हो पाई थी क्योंकि हिमाचल प्रदेश में चुनाव चल रहे थे ,अब चुनावों के बाद उनसे मुलाकात हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी उनके मार्गदर्शन में नेतृत्व में आगे बढ़ेगी यह हम सबको विश्वास है, हम सब का पूरा सहयोग उन्हें रहेगा। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार जिस प्रकार से देश में कांग्रेस को एकजुट करने व आगे बढ़ाने के लिए मेहनत कर रहा है उसमें सब का सहयोग मिलेगा और यह मुहिम आगे बढ़ेगी। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा दिए गए योगदान को सराहा। वहीं कहा कि भारत की बेसिक राजनीति जो जोड़ने की है, उसका काम राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा यात्रा के दौरान हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चाहे इस यात्रा की खिल्ली उड़ाई हो, चाहे तंज कसे बावजूद इसके राहुल गांधी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे हैं ,यात्रा का प्रभाव देखने को मिल रहा है और हजारों की संख्या में लोग भारत जोड़ो यात्रा के साथ जुड़ रहे हैं।
Shoolini University
Latest article
सेंट थॉमस विद्यालय शिमला में सीबीएसई द्वारा दो दिवसीय अंग्रेजी कोर सेकेंडरी लेवल कार्यशाला...
आदर्श हिमाचल ब्यूरों ।
शिमला । सेंट थॉमस विद्यालय में जुलाई 2025 को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा दो दिवसीय अंग्रेजी भाषा सेकेंडरी लेवल...
देश भर से 100 से अधिक छात्र शूलिनी समर स्कूल 2025 में शामिल हुए
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
सोलन । स्कूली छात्रों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित दो सप्ताह का इमर्सिव कार्यक्रम...
सांसद कश्यप ने मंडी भेजे 800 कंबल, आपदा में प्रभावित जनता के साथ सरकार
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
सिरमौर। भाजपा के शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप ने भारी बारिश के कारण प्रभावित परिवारों के लिए 800 कंबल वाली एक...