आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला:- हिमाचल प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश मे प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आज मौसम खराब बने रहने की संभावना है लेकिन आगामी 31 दिसंबर से प्रदेश में साफ होने की संभावना है प्रदेश में मौसम के साफ होने से मौसम विज्ञान केंद्र ने तापमान में 3 से 5 डिग्री गिरावट होने की सँभावना जताई है जिससे प्रदेश के प्लेन एरिया में शीतलहर की संभावना है और प्रदेश के कई प्लेन क्षेत्रों में फोग रहने की भी संभावना जताई है। तापमान में गिरावट की संभावना से प्रदेश में ठंड बढ़ने का अनुमान आ लगाया है ।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अगर पिछले 24 घन्टो की बात करें तो प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश हुई है वहीं उंन्होने कहा कि बर्फबारी की अगर बात करें तो जिला चम्बा , कांगड़ा , लाहौल स्पीति , किन्नौर , कुल्लु ,शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हुई है । जिसमे कोकसर में 2 सेमी , सांगला में 4 सेमी , शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 4 से 5 सेमी और चम्बा कुल्लु में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है। बारिश की बात करें तो ऊँचाई वाले क्षेत्रों में 15 प्रतिशत तक बारिश दर्ज की गई है मन्ध्यम व निचले क्षेत्रो में भी हल्की बारिश हुई है । तापमान में 4 से 6 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है आगामी दिनों की बात करे तो तो आज भी प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना है लेकिन आगामी 31 दिसंवर से प्रदेश में मौसम के साफ बने रहने की संभावना है । मौसम के साफ बने रहने से आगामी 1 जनवरी से सुबह के तापमान में 3 से 5 डिग्री गिरावट होने का अनुमान है अलर्ट की अगर बात करें तो आगामी 1 दिसंबर से 3 दिसंवर तक प्रदेश के निचले क्षेत्रो ( बिलासपुर , ऊना , कांगड़ा , ,मण्डी ,हमीरपुर) में शीतलहर की संभावना है। इसी के साथ प्लेन एरिया में फोग होने की संभावना है ।