बागवानों को कीटनाशक पर मिलने वाली सब्सिडी जल्द होगी शुरू 

खाद की कमी को भी किया जाएगा दूर, नए सीए स्टोर बनाने का भी होगा काम 

Farmers getting subsidy on pesticides will start soonFarmers getting subsidy on pesticides will start soonFarmers getting subsidy on pesticides will start soon
खाद की कमी को भी किया जाएगा दूर, नए सीए स्टोर बनाने का भी होगा काम 
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला । हिमाचल प्रदेश के बागवानों को कीटनाशक पर मिलने वाली सब्सिडी जल्द बहाल होगी सरकार बंद की हुई सब्सिडी को दोबारा से शुरू करने जा रही है। बागवानी मंत्री जगत नेगी ने कहा कि बागबानो को कीटनाशक पर पहले सब्सिडी मिलती थी लेकिन उसे पूर्व सरकार ने बंद कर दिया था और अब दोबारा से सरकार भगवानों को पेस्टिसाइड पर बागवानी विभाग सब्सिडी देने जा रहा है और बागवान जिस कंपनी  के कीटनाशक चाहिए होंगे उसी कम्पनी के कीटनाशक दिए जाएंगे इसको लेकर भी जल्द दिशा निर्देश जारी कर दिए जाएंगे ।
इसके अलावा निर्माणाधीन सीए स्टोर के कार्य में तेजी लाने के साथ ही  और मंडी किन्नौर कुल्लू में भी न एसी स्टोर खोले जाएंगे वहीं प्रदेश में चल रही खाद की कमी पर बागवानी मंत्री जगत नेगी ने कहा कि खाद की कमी को जल्द दूर किया जाएगा और  किसान बागवानों को खाद मुहैया करवाई जाएगी।
वही जगत नेगी ने भाजपा पर भी निशाना साधा और कहा कि प्रदेश में पूर्व सरकार द्वारा बिना बजट के योजनाएं शुरू की गई थी पूर्व सरकार ने डे बोर्डिंग स्कूल खोलने की घोषणा की थी लेकिन जमीन पर कोई भी स्कूल नहीं खुला है और ना ही कोई बजट का प्रावधान किया गया लेकिन अब अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा राजीव डे बोर्डिंग स्कूल खोलने की घोषणा की और इसमें बजट का प्रावधान किया जाएगा।
Ads