आई टी आई संस्थान चौड़ा मैदान में किया गया एक दिवसीय शिविर का आयोजन

शिविर में छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता एवं एनीमिया के बारे में दी गई जानकारी

0
3
शिविर में छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता एवं एनीमिया के बारे में दी गई जानकारी
छात्राओं ने मासिक धर्म से संबंधित गलत धारणाओं पर रंगोली, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता में लिया भाग 
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला। महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत बाल विकास परियोजना शिमला शहरी के
द्वारा ‘वो दिन योजना’ के तहत वीरवार को राजकीय आई टी आई संस्थान चौड़ा मैदान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया। इसमें आयुष विभाग से आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वाति आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र लोअर बाजार, ने उपस्थित छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता एवं एनीमिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं छात्राओं से उपस्थितगत विचार-विमर्श भी किया।
  छात्राओं ने इस दौरान मासिक धर्म से संबंधित गलत धारणाओं पर रंगोली, चित्रकला, उपस्थितगत एवं भाषण प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई । बाल विकास परियोजना कार्यालय शिमला शहरी एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रिंसिपल शर्मा के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित किशोरियों हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन (जो कि वो दिन योजना की थीम पर आधारित रही) किया गया, जिसमे चित्रकला प्रतियोगिता में अनुराधा पहले, अनामिका दूसरे और भारती तीसरे स्थान पर रही, नारा लेखन प्रतियोगिता में कोमल ने पहला, प्रीती ने दूसरा और तेंजिन ने अनामिकान पाया, इसी तरह रंगोली प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में गुंजन ने पहला, रमा ने दूसरा और किरण ने तीसरा स्थान पाया एवं भाषण प्रतियोगिता में रुचिका ने पहला, शिवानी ने दूसरा और कोनिका ने तीसरा स्थान पाया,  सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए।
पुलिस विभाग से आई कांस्टेबल  लता ने महिलाओं एवं किशोरियों के विरुद्ध हो रहे साइबर अपराध के
बारे में विस्तृत जानकारी दी और इससे निपटने के तरीकों के बारे में भी विस्तार से बताया, इसके अलावा महिलाओं और किशोरियों हेतु हिमाचल सरकार द्वारा चलाई गई मोबाइल ऍप ” शक्तिबटन” के बारे में विस्तार से बताया l इस कार्यक्रम में 200 छात्राओं और आई टी आई संस्थान समस्त स्टाफ ने भाग लिया, जिनके लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी ।