पंजाब की अनाधिकृत कॉलोनियों में बिजली कनेक्शन जारी करने पर जल्द लिया जाएगा फैसला

बिजली मंत्री ने बिल्डरों को इस मामले में जल्द विचार करने के दिए आदेश 

0
1

 

बिजली मंत्री ने बिल्डरों को इस मामले में जल्द विचार करने के दिए आदेश 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
चंडीगढ़। पंजाब की अनाधिकृत कॉलोनियों में बिजली कुनैकशन जारी करने सम्बन्धी जल्द ही फ़ैसला लिया जायेगा। पंजाब के बिजली और लोक निर्माण मंत्री स. हरभजन सिंह ई. टी. ओ. ने यह जानकारी देते हुये बताया कि एस. ए. एस नगर के डिवाइन वर्ल्ड होम वैलफेयर सोसायटी सहित अन्य अलग-अलग बिल्डरों ने आज अनाधिकृत कॉलोनियों में बिजली कुनैकशन जारी करने की माँग की है।

यह भी पढ़े:- भाजपा ने चार कार्यसमिति सदस्य किए निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों में पाए गए सम्मिलित

उन्होंने बताया कि पी. एस. पी. सी. एल. द्वारा उन अनाधिकृत कॉलोनियों में कुनैकशन नहीं दिए जा रहे हैं, जिनके बिल्डरों की तरफ से पी. एस. पी. सी. एल. से एन. ओ. सी. नहीं ली गयी है। बिजली मंत्री ने बिल्डरों को इस मसले को जल्द विचारने का भरोसा दिया।
इस मीटिंग में पी. एस. पी. सी. एल. के दक्षिण ज़ोन के मुख्य इंजीनियर, निगरान इंजीनियर वितरण हलका मोहाली, खरड़, ज़ीरकपुर मंडल के सीनियर कार्यकारी इंजीनियर और ज़ीरकपुर, खरड़ और बनूड़ के अलग-अलग बिल्डर शामिल थे।