अमन अरोड़ा ने सीनियर पत्रकार जगदीप संधू की माता के निधन पर जताया शोक 

प्रकाश कौर संधू ने संक्षिप्त बीमारी के उपरांत गुरदासपुर के एक अस्पताल में ली अंतिम सांस

0
3

 

प्रकाश कौर संधू ने संक्षिप्त बीमारी के उपरांत गुरदासपुर के एक अस्पताल में ली अंतिम सांस

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

चंडीगढ़ । पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री अमन अरोड़ा ने सीनियर पत्रकार और डेली पोस्ट पंजाब हरियाणा हिमाचल चैनल के सी. ई. ओ. जगदीप सिंह संधू की माता प्रकाश कौर संधू ( 84वर्ष) के निधन पर गहरे दुख का प्रगटावा किया है।
प्रकाश कौर संधू की संक्षिप्त बीमारी के उपरांत गुरदासपुर के एक अस्पताल में आज मौत हो गई। उनके परिवार में दो पुत्र और दो बेटियाँ हैं।

यह भी पढ़े:- मुख्यमंत्री ने मां ज्वालाजी मंदिर में की पूजा-अर्चना, लिया आशीर्वाद  

इस दुख की घड़ी में दुखी परिवार और सगे-संबंधियों के साथ दिली हमदर्दी ज़ाहिर करते हुये अमन अरोड़ा ने परमात्मा के समक्ष अरदास की कि वह दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में शाश्वत निवास दे और परिवार को यह अपूर्णीय कमी सहन का हौंसला प्रदान करे।
इस दौरान प्रमुख सचिव सूचना एवं लोक संपर्क राहुल भंडारी और डायरैक्टर सोनाली गिरी ने भी प्रकाश कौर संधू के निधन पर गहरे दुख का प्रगटावा किया है।