धर्मशाला। महिला एंव बाल विकास विभाग दवारा बीते सोमवार को शरण कॉलेज घुरकड़ी काँगड़ा में वो दिन – मासिक धर्म स्वच्छता योजना के अन्तर्गत जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला कार्याक्रम अधिकारी कांगड़ा अशोक शर्मा ने शिविर मेंबतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए छात्राओं को स्वच्छता हेतु जागरूक किया। उन्होंने शिविर में उपस्थित छात्राओं को मासिक धर्मस्वच्छता और एनिमिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी दी वकिशोरियों को मासिक धर्म के प्रति गलत धारणाओं के बारे में जागरुक किया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर गरिमा नेएनिमिया व वातावरण स्वच्छता संबंधित विषयों पर छात्राओं को जागरूक किया।
इसके अलावा मासिक धर्म के दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण बारे भी उनको जागरुक किया गया। साथ ही जंक फूड के दुष्प्रभावों के बारे मेंभी उनको अवगत करवाया। शिविर में छात्राओं को बताया गया कि जन्म के बाद पहले हज़ार दिन का पोषण बच्चों के मस्तिष्क औरशरीर के स्वस्थ विकास और प्रतिरोधकता बढ़ाने में बुनियादी भूमिका निभाता है।
इस शिविर मे मासिक धर्म व पोषण पर क्विज का भीआयोजन किया गया व पुरस्कार भी वितरित किये गए ।इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी वंदना कटोच, डॉक्टर गरिमा, एडोलसेंट हेल्थ काउंसलर वंदना, प्रधानाचार्य सुमनशर्मा शरण, एमडी शालिनी, शिक्षक, विधार्थी व वृत पर्यवेक्षक उपस्थित रहे ।
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
सोलन। शूलिनी विश्वविद्यालय के मीडिया एवं संचार संकाय में प्रख्यात नृजातीय संगीतज्ञ, गायिका एवं रचनात्मक निर्देशक सुनैनी गुलेरिया शर्मा ने एक प्रेरक...
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। शिमला नर्सिंग कॉलेज ने “NOS VEMOS – Finding good in goodbyes” थीम के तहत बी.एससी. नर्सिंग, जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम)...
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। एसजेवीएन के निदेशक एवं अध्यक्ष, एसजेवीएन फाउंडेशन अजय कुमार शर्मा ने 1500 मेगावाट एनजेएचपीएस परियोजना क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक कार्यों का...