आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से पर्वतीय लोक मंच दाड़वा के कलाकारों ने अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत डुमेहर और भूमती में ग्रामीणों को गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों की जानकारी दी।
कलाकारों ने ग्रामीणों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही केस्टीवल ग्रान्ट योजना, मुख्यमंत्री सुख आश्रय सहायक कोष व ओ.पी.एस बहाली तथा 42 करोड़ रुपये केन्द्रीय निधि स्वीकृत होने पर जन कल्याण के कार्याें के बारे में जागरूक किया।
कलाकारों ने युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि किसी एक व्यक्ति की नशे की लत से परिवार और समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है इसलिए किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहना ही इसका सर्वोत्तम इलाज है।
