आई.जी.एम.सी. प्रशासन के साथ जल्द से जल्द बैठक करने का भी किया आग्रह
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। आई.जी.एम.सी.अस्पताल एवम् सहयोगी अस्पताल दंत चिकित्सक महाविद्यालय अस्पताल कर्मचारी संघ के प्रधान हरिन्द्र सिंह मैहता की अध्यक्षता में विधायक सदन मैटरोपोल में शिमला शहर के विधायक हरीश जनार्था और रामपुर के विधयक नंद लाल से शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने IGMC के अहम मुद्दों और भिन्न भिन्न विषय पर गहनता से विचार विमर्श किया। इस पर IGMC के प्रधान हरिन्द्र सिंह मैहता ने विधायक हरीश जनार्था को IGMC आने का न्योता और IGMC प्रशासन के साथ जल्द से जल्द बैठक करने का आग्रह किया तो वहीं इस पर हरीश जनार्था ने भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया ।
यह भी पढ़े:- नेहरू युवा केन्द्र ने एक दिवसीय व्यावसायिक कार्यशाला में छात्रो के साथ अपने अनुभवों को किया साझा
इस उपलक्ष्य पर IGMC के प्रधान के साथ उनकी समस्त कार्यकारिणी जिसमें कोषाध्यक्ष अरविन्द पाल, प्रेस सचिव सन्नी चौहान, पवन चौहान, राजेश भारद्वाज, राजेश कश्यप, नरेश कुमार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के प्रधान मोहन लाल कश्यप उपस्थित रहें।