यदि छात्रवृत्ति का कोई मामला पाठशाला स्तर पर नही होता सत्यापित तो छात्रवृत्ति प्रभारी के खिलाफ होगी करवाई
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
हमीरपुर। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपलोड किए गए सरकार की विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के आवेदनों में अगर कोई त्रुटि हो तो उनके पुन: सत्यापन के लिए 25 फरवरी तक का समय दिया गया है।
इस संबंध में जिला हमीरपुर के सभी राजकीय उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों तथा निजी स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं मुख्यध्यापकों को निर्देश जारी करते हुए उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक बीडी शर्मा ने कहा कि वर्ष 2022-23 के छात्रवृत्ति आवेदनों में अगर कोई त्रुटि रह गई है तो इन्हें पूर्ण करके पुन: सत्यापित करना होगा।
यह भी पढ़े:- प्रधानमंत्री ने की स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सीतापुर के सांसद राजेश वर्मा के प्रयासों की सराहना
उपनिदेशक ने कहा कि यदि छात्रवृत्ति का कोई मामला पाठशाला स्तर पर सत्यापित नहीं होता है या उसमें कोई त्रुटि पाई जाती है तो उस संस्थान के प्रमुख और छात्रवृत्ति प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।