हिमाचल प्रदेश प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ने दी सहायक अभियंताओं को नियुक्तियां 

0
2

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन ने हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के माध्यम से चयनित सभी 30 सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए हैं, इनमें से चौबीस सहायक अभियंता सिविल और छह सहायक अभियंता मैकेनिकल ट्रेड से हैं । सभी चयनित अभ्यार्थियों को 15 दिनों के अंदर अपने नियुक्ति स्थान पर ज्वाइन करने को कहा गया है।

यह भी पढ़े:- डीसी ने धर्मशाला में किया ब्रिगेडियर शेर जंग थापा पार्क का उद्घाटन

इन सभी की नियुक्ति निगम द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न परियोजनाओं में की गई हैं, जिससे यहां पड़े रिक्त पदों पर स्टाफ की कमी को पूरा किया जा सके। ये सभी पद हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के माध्यम से वर्ष 2020 में विज्ञापित किए गए थे।