पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर करवाया पोस्टमार्टम
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
चंबा/शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में एक बच्चे की दम घुटने से मौत का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, चुराह उपमंडल के गांव लेसुई निवासी रमेश कुमार का 11 वर्षीय बेटा लेखराज सोमवार शाम के समय अपने घर में लगे पर्दे के साथ खेल रहा था। अचानक पर्दा उसके गले में फंस गया, जिस कारण लेखराज की दम घुटने की वजह से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंपकर मामला दर्ज किया।
यह भी पढ़े:- सरोथा नाला के पास भूस्खलन होने से यातायात पूरी तरह से ठप
बताया जा रहा है कि जिस समय लेखराज खेल रहा था तो उस समय घर वाले दूसरे कमरे में थे। पर्दा गले में लिपट जाने की वजह से लेखराज के मुंह से आवाज तक नहीं निकली, जिसके चलते घरवालों को इस बारे में पता नहीं चला। घर वालों ने बच्चे को अचेत अवस्था में देखा तो तुरंत स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।