आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य सांसद खेल महाकुंभ के आयोजन को लेकर कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र की तमाम भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। धर्मशाला में सांसद खेल महाकुंभ को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी शिरकत की ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा और युवाओं को नशे से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सांसद खेल महाकुंभ प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है। वहीं इस प्रतियोगिता का अब कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में भी आयोजन होने जा रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा, हालांकि अभी तक तारीख तय नहीं हुई है।
यह भी पढ़े:- शाहपुर क्षेत्र के नागरिकों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर किया जायेगा समस्याओं का समाधान- केवल पठानिया
सांसद किशन कपूर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत की जो प्रतिभा है जो ग्रामीण क्षेत्रों में है उस प्रतिभा को कैसे उतारा जाए और वर्तमान में जो युवा है जो नशे की तरफ बढ़ रहा है उसे इस लत से बचाने के लिए हर संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इसी विषय को लेकर आज बैठक हुई है जिसमें पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और संगठन महामंत्री भी मौजूद थे।