आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राजभवन से संत बाबा नाहर सिंह जी की स्मृति में स्टेट रेड क्रॉस को ऑल इंडिया एक्यूपंक्चर फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा दान की गई एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस एंबुलेंस का संचालन जिला रेडक्रॉस सोसायटी हमीरपार द्वारा किया जाएगा।
यह भी पढ़े:- पीटर हाफ में Digit All के थीम पर आयोजित हुआ सतर्कता शिविर