प्रदेश कांग्रेस सचिव जगदीश रेड्डी पहुंचे घटनास्थल सराज शिल्हीबागी , प्रभावित परिवारों को मदद का दिया आश्वासन।

State Congress Secretary Jagadish Reddy reached the spot, Saraj Shilhibagi, assured help to the affected families.

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

(मंडी ) सराज कांग्रेस के नेता प्रदेश कांग्रेस सचिव जगदीश रेड्डी जी ने पिछले कल सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शिल्हीबागी के अंतर्गत डरशी गांव में हुए भीषण अग्निकांड से हुए नुक़सान का जायज़ा लिया और पीड़ितों से मिलकर उनको ढांढस बंधाया और प्रशासन को पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में कांग्रेस पार्टी और हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ हैं और सरकार की तरफ से जो भी यथासंभव मदद होगी वह जल्द से जल्द आपको दी जाएगी। प्रदेश कांग्रेस सचिव जगदीश रेड्डी ने मीडिया में जानकारी देते हुए कहा कि घरों के समीप बिजली के पोल पर तारे खुली पड़ी थी जिस पर आसमानी बिजली गिरने से शॉर्ट सर्किट हो गया उसने इस बड़े हादसे को अंजाम दिया।

बताते चलें कि मंगलवार देर शाम जिला मंडी के अंतर्गत आने वाली सिराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शिल्हीबागी के अंतर्गत डरशी में पिछले कल हुई भयानक आगजनी की घटना हुई है,जिसमें की लाखों रुपए का नुकसान हुआ है और 3 परिवार बेघर हुए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन की ओर से पटवारी शेर सिंह ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन किया उन्होंने बताया कि प्रभावित 3 परिवारों का आग लगभग 46 लाख रुपए का नुकसान हुआ है, स्थानीय प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को 45000 फौरी राहत के रूप में प्रभावित परिवारों को प्रदान की गई है।