महंगाई के खिलाफ भाजपा का जिला मुख्यालय ऊना के एमसी पार्क के बाहर हल्ला बोल प्रदर्शन 

कांग्रेस सरकार की ओर से बन्द किये संस्थानों के निर्णय को लेकर किया जबरदस्त विरोध

0
6
कांग्रेस सरकार की ओर से बन्द किये संस्थानों के निर्णय को लेकर किया जबरदस्त विरोध
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ऊना।  जिला ऊना मुख्यालय के एमसी पार्क  में भारतीय जनता पार्टी  के द्वारा प्रदेश कांग्रेस सरकार के जनविरोधी निर्णय और जनता पर एक के बाद एक थोपे जा रहे महंगाई बढ़ाने के फैसलों के खिलाफ जिला मुख्यालय के एमसी पार्क के बाहर हल्ला बोल आक्रोश रैली गई। इस रैली में विशेष रुप से पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ऊना पहुँचे। उन्होंने यहां कांग्रेस सरकार द्वारा बन्द किये संस्थानों को लेकर लिएनिर्णय को हम विरोध करते है।
पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने अपने सम्भोधन में कहा कि ,जब जब प्रदेश में बीजेपी सरकार आप लोगो ने बनाई तो हमेशा बीजेपी ने हमेशा दिया ही दिया है वही जब जब सत्ता में कॉंग्रेस आई इन्होंने जनता से छीना ही है उंन्होने कहा कि ,कॉंग्रेस की सरकार को प्रदेश में बने मात्र तीन महीने हुए है और आप देख रहे हो की तीन महीनों में ही सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लोग आक्रोश जताना शुरू कर चुके है उंन्होने कहा कि जिस प्रकार इस सरकार ने झूठे वादे कर के सत्ता प्राप्त की है अब उन वादों को धरातल पर उतारने से कतरा रही है।
उंन्होने कहा कि अप्रैल के बाद जो पिछली सरकार ने घोषणाएं की है उन सभी संस्थानों को डीनोटिफाइड करने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया, उंन्होने कहा कि बीजेपी सरकार ने जो जन हित निर्णय लिए थे उनको डिवाइस किये बिना ही बंद कर देना ये कॉंग्रेस सरकार की गलत नीति है
इन्होंने दीवारों पर अपने 10 वादों को बड़े बड़े शव्दों से अंकिग कर चुनावो से पहले लिखवाया है और आज भी इनके लिखे वादे दीवारों पर ही है ध्रातल पर एक भी वादा अभी तक नही उतार पाए है।
उंन्होने कहा कि कॉंग्रेस सरकार के ये तीन महीने कार्यकाल के बड़े ही निराशाजनक रहे है अगर सरकार ने अभी भी उन डीनोटिफाइड किये संस्थानो को बहाल ना किया तो आने वाले समय मे बीजेपी के कार्यकर्ता सड़को पर उतरने के लिए मजबूर हो जायेगे।
उंन्होने कहा कि प्रदेश के लगभग 600 संस्थानों को कांग्रस सरकार ने बन्द किया है और वही ऊना में लगभग इतने संस्थाओं पर भी गज गिराई है। इस मौके पर पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर, चिन्तपूर्णी के पूर्व विधायक बलवीर चौधरी,गग्रेट के पूर्व विधायक राजेश ठाकुर बीजेपी जिला प्रभारी मनोज ठाकुर, हरोली से प्रोफेसर राम कुमार, सुमीत शर्मा, जिला अध्यक्ष मनोहर लाल, जिला बीजेपी महामंत्री राजकुमार पठानिया सहित ऊना बीजेपी के पांचों मंडलों के अध्यक्ष व महामंत्री व जिला के भभिन प्रकोष्ठ व मोरोचों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।