आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी सिराज । विधानसभा क्षेत्र के उप तहसील बागाचनोगी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत थाना की शिवा बूरना थाच में बीती रात एक घर तेंदुए ने पशुशाला में हमला कर एक साथ 16 भेड़ो की जीवन लीला खत्म कर दी।
इस घटना से प्रभावित हुए भूप सिंह गांव थाच ने जानकारी देते हुए कहा कि बीती रात उन्होंने स्वयं 22 भेड़े एक साथ सारी बाड़े (पशुशाला) में डाली थी, अगले दिन सुबह जब वह अपनी भेडो को चारा डालने आए तब उन्होंने देखा कि 16 भेड़े गायब थी, इन भेड़ों के सिर, धड़, टांग अलग-अलग स्थान पर मिले, लेकिन 6 भेड़े एक साथ एक गुप्त स्थान पर मिली जहां वह उनको ले जाया करता था, इस घटना में भूप सिंह का करीब दो लाख का नुकसान हुआ है।
मामले की सूचना मिलती है प्रशासन की ओर से पटवारी और पुलिस के कर्मचारी, वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे कर घटना ते हुए नुकसान का जायजा लिया और कहां कि प्रशासन ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्यवाही की अमल में लाई जा रही है।