करसोग मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति के लिए 18 मार्च तक करें आवेदन

Apply till March 18 for presentation in cultural programs and cultural evenings of Karsog fair

0
5

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

करसोेग।अप्रैल, 2023 तक मनाये जाने वाले सात दिवसीय जिला स्तरीय नलवाड़ मेले के दौरान लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे। जिनमें मेले के दौरान आयोजित की जाने वाली सांस्कृतिक संध्याएं व दिन के समय आयोजित किए जाने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल है।

मेला अधिकारी करसोेग एवं सहायक आयुक्त विकास अमित कल्थाईक ने बताया कि जो कलाकार नलवाड़ मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सांस्कृतिक संध्याओं में अपनी प्रस्तुती देना चाहते है वह एसडीएम कार्यालय, मेला अधिकारी सहायक आयुक्त विकास (बीडीओ) कार्यालय और सहायक लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय करसोग में अपने आवेदन 18 मार्च, 2023 तक आन-लाईन और आफ-लाईन माध्यम से प्रस्तुत कर सकते है।

उन्होंने बताया कि आन-लाईन माध्यम से आवेदन करने के लिए आवेदकों को ई-मेल आईडी sdmmanksg@gmail.com, bdomanksg@gmail.com पर आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि कलाकारों की संख्या अधिक होने पर आडिशन के माध्यम से कलाकरों का चयन किया जाएगा।