विधानसभा सत्र शुरू: इन मुद्दों पर सुक्खू सरकार को घेरेगी भाजपा

अपनी पुरानी ऑल्टो कार में विधानसभा पहुंचे सुक्खू, पुलिस कर्मियों ने किया सैल्यूट

0
2

अपनी पुरानी ऑल्टो कार में विधानसभा पहुंचे सुक्खू, पुलिस कर्मियों ने किया सैल्यूट

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

शिमला । हिमाचल विधानसभा का बजट सेशन मंगलवार को शुरू हो गया है। सदन की कार्यवाही से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने अपने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों का परिचय कराया। वहीं करसोग के पूर्व विधायक दिवंगत मनसा राम के निधन पर भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू बोल रह हैं। यह बजट सत्र 6वाला है और यह सत्र हंगामेदार होने वाला हैं। इसमें विपक्ष सुक्खू सरकार को घेरने में कोई असर नहीं छोड़ेगा। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी  सदन में सत्तापक्ष को कमजोर साबित करने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़े:-आंगनबाड़ी कर्मचारियों को समझाया पाठशाला पूर्व शिक्षा का महत्व

सेशन के दौरान भाजपा कांग्रेस की गारंटियों, मुख्य संसदीय सचिव की नियुक्ति, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन भंग करने, मणिकर्ण में हुए हुड़दंग जैसे मुद्दे पर भी सुक्खू सरकार को घेरेगी। सदन में पहले ही दिन 33 तारांकित और 13 अतारांकित प्रश्नों के जवाब दिए जाएंगे। आज सदन में नियम 130 के तहत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी भूमि पर बने घरों और गोशालाओं के नियमितीकरण के बारे में चर्चा होगी।

वहीं, सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू अपनी पुरानी ऑल्टो कार में विधानसभा पहुंचे। सीएम को अपनी पुरानी कार में देखकर यहां तैनात पुलिस कर्मी भी हैरान रह गए। जैसे ही सीएम कार से उतरे पुलिस कर्मियों ने उन्हें सैल्यूट किया। मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक रहते वह पूर्व में भी विधानसभा में अपनी ऑल्टो कार से आते रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज जब वह पहले बजट सत्र के लिए इस कार में आए तो पुरानी यादें एक बार फिर ताजा हो रही हैं। इस दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और विधायक रवि ठाकुर भी उनके साथ रहे। विधानसभा पहुंचने पर उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री तथा संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू कई बार वीआईपी प्रोटोकॉल छोड़कर एक साधारण व्यक्ति की तरह माल रोड पर सुबह की सैर तथा लोगों से बातचीत करते नजर आए हैं।