पुलिस ने गाड़ी चालक को किया गिरफ्तार, आगामी जांच शुरु
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला के उपमंडल रामपुर में पाठबांगला कॉलेज गेट के पास एक बाइक और कार की जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे के बाद कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
यह भी पढ़े:-भारत की 2020-2040 के बीच वैश्विक ऊर्जा मांग वृद्धि में हिस्सेदारी लगभग 25 प्रतिशत होने की उम्मीद
जानकारी के अनुसारन मरने वालों में एक लड़का चुहाबाग का है, मृतक की पहचान सत्तपाल(बिल्लू) और दूसरे की आर्यन के रूप में हुई है, जोकि कोटगढ़ का रहने वाला था । टक्कर मारने वाली गाड़ी इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष विहारी सेवगी की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने गाड़ी चालक को गिरफ्तार करके छानबीन शुरु कर दी हैं।