आदर्श हिमाचल ब्यूरो
करसोग। क्षेत्र में आग लगने की घटना काफी बढ़ती जा रही है। क्षेत्र में जंगलों सहित निजी मकानों, गौ-शालाओं, घर, दुकानें आदि जलने की अनेक घटनाएं सामने आ चुकी है। आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए विभिन्न विभागों को आगे आ कर लोगों को जागरूक करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाने होंगे, तभी ऐसी घटनाओं को कम किया जा सकता है।
एसडीएम करसोग ओम कांत ठाकुर ने कहा कि पिछले एक माह में 10 से ज्यादा घटनायें आगजनी की सामने आ चुकी है। उन्होंने समस्त विभागों विशेषकर वन, विद्युत, अग्निशमन, पुलिस और बीडीओ, तहसीलदार और नायब तहसीलदारों किसी भी प्राकृतिक या मानव-रचित आपदाओं से निपटने तथा बचाव कार्य के लिए तत्पर रहने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा कि घटनाओं के कारणों का स्पष्ट पता लगाना संबंधित विभाग और आवश्यकता होने पर विभिन्न विभागों की सामुहिक जवाबदेही भी है। उन्होंने कहा कि केवल मात्र घटना को रिपोर्ट कर देने से ही उनकी जवाबदेही कम नहीं हो जाती।
ये भी पढ़ें: बड़ी उपलब्धि : पांगी के जीत सिंह ठाकुर बने लोनिवि के अधीक्षण अभियंता, पांगी के पहले युवा अधिकारी
भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुनिश्चित उपाय, जागरूकता तथा माॅक ड्रिल इत्यादी समय-समय पर करते रहें। उन्होंने कहा कि पंचायतों में पंचायत प्रधान, वार्ड सदस्य तथा पंचायत सचिव के सहयोग से खंड विकास अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र में अग्नि, भूस्खलन, सड़क हादसे जैसी घटनाओं से निपटने के लिए जागरूकता अभियान चलाकर माॅक ड्रिल के माध्यम से लोगों को जागरूक करे ताकि आगजनी की घटनाओं को कम किया जा सके।
उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए है कि अपने-अपने वन क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा गश्त लगा कर आगजनी की घटनाओं पर नजर रखे ताकि आग की घटनाओं से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके।











