पहले बजट से मुख्यमंत्री ने किया व्यवस्था परिवर्तन का आगाज :निशांत

The Chief Minister started the system change with the first budget: Nishant

0
4
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता निशांत शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सुक्खू की नेतृत्व वाली प्रदेश कांग्रेस सरकार ने अपने पहले बजट में ही व्यवस्था परिवर्तन की नींव को मजबूती से रखा है।इस बजट में कांग्रेस पार्टी द्वारा 10 गारंटियों को पूरा करने की और भी कदम बढ़ाया गया है।युवाओं के लिए रोजगार की बात हो या फिर महिला सशक्तिकरण को लेकर किए वायदे हों।प्रदेश की बिगड़ती आर्थिकी स्थिति को पटरी पर लाने के साथ विकास के लिए प्रदेश सरकार का पिटारा खोला है,जोकि प्रदेश के समृद्ध व खुशहाल भविष्य के उनके सपने का परिचायक है।यहां जारी एक प्रेस बयान में निशांत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसी भी वर्ग से अन्याय नहीं किया है तथा नशा मुक्त समाज की और भी कदम बढ़ाया है।
प्रदेश के संसाधनों को लेकर उन्होंने अपने इरादे बताए हैं।बच्चों की शिक्षा, युवाओं को रोजगार,पैंशन आदि सहित विभिन्न विभागों में हजारों रिक्त पदों को भरकर रोजगार देने का उनकी घोषणा से जाहिर होता है कि वर्तमान प्रदेश सरकार सच में सुख की सरकार है।उन्होंने कहा कि इस बजट में विकास के तीव्र गति से होने, आय के संसाधन बढ़ाने व सामाजिक कल्याण के प्रति उनकी दूरदर्शिता व प्रतिबद्धता दिखाई दी है। उन्होंने कहा कि इस बजट से भाजपा के नेताओं को सीख व सबक लेना चाहिए।