सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार, चालक की मौत

Car collided with a truck standing on the roadside, driver died

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

मंडी । शहर के साथ बाईपास में तेज रफतार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजेस कुमार निवासी रती पुल के तौर पर हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।

 

बताया जा रहा है कि हादसा ओवरटेक करने के चक्कर में पेश आया है,जानकारी के अनुसार हादसा रविवार रात 10 बजे के करीब पेश आया है। बताया जा रहा हैट्रक को ओवरटेक करने के दौरान गाड़ी से अपना नियंत्रण खो बैठा और कार सीधे सड़क किनारे खड़े अन्य ट्रक से जा टकराई। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।