आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कांगड़ा। अमृत अमृतपाल मामले को लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम भी हुआ चुकन्नाहो गेया है। परिवहन विभाग ने बस चालकों और परिचालकों को जारी किए आदेश, किसी भी संवदेनशील स्तिथि में तुरंत हिमाचल लौट आए।
पंजाब में फरार अमृतपाल की धर पकड़ के प्रयास लगातार पुलिस द्वारा जारी है जिसके चलते पंजाब में माहौल खराब है और जिला कांगड़ा के बॉर्डर एरिया में भी हिमाचल पुलिस द्वारा गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है या कहा जा सकता है की पुलिस का पहरा बढ़ाया गया है इसी कड़ी मे अब हिमाचल पथ परिवहन निगम ने बस चालकों और परिचालकों को आदेश जारी किये है की अगर पंजाब में किसी तरह की दंगा फसाद या संवदेनशील परिस्थिति पैदा होती है तो बसों को तुरंत हिमाचल की तरफ मोड़ दिया जाए ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई भी समस्या ना हो।
ये भी पढ़ें: उपलब्धि: मंडी पैलेस कॉलोनी के देवेश शर्मा ने प्रथम स्थान हासिल कर बने फिलॉसफी के असिस्टेंट प्रोफेसर
आरएम धर्मशाला राजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की उन्होंने पंजाब मे चले वाले सभी रुटो के ड्राइवरों और परिचालकों को आदेश जारी किये है की जब भी कोई तनावपूर्ण स्थिति पंजाब के किसी भी हिस्से में दिखाई दे तो बसों को तुरंत प्रभाव से हिमाचल की तरफ मोड़ा जाए ताकि समय रहते हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में सफर कर रहे यात्रियों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा सके उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा का ज्यादातर हिस्सा पंजाब राज्य से सटा हुआ है।
ऐसे में लाखों की संख्या में आए दिन यात्री भी पंजाब से हिमाचल और हिमाचल से पंजाब की और सफर करते है लेकिन जब से पंजाब में स्तिथि तनावपूर्ण हुई है तब से यात्रियों की संख्या में भी गिरावट आई है आरएम धर्मशाला राजन कुमार ने कहा कि धर्मशाला डिपू से पंजाब की और जाने वाली बसों को निरंतर चलाया जा रहा है और किसी भी रूट को अभी तक बंद नही किया गया है उन्होंने कहा कि धर्मशाला से पंजाब की और कुल 17 रूटों पर बसों को चलाया जाता है जिसमे से 6 रुट पठानकोट के लिए, 6 रूट होशियारपुर के लिए 2 लुधियाना 2 अमृतसर और एक जालंधर के लिए चलाया जाता है उन्होंने कहा कि इन रूटों पर चलने वाले सभी चालकों परिचालकों को निर्देश दे दिए गए है।