पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत किया मामला दर्ज
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला के रामपुर में पुलिस ने 25 दिनों में पेट्रोलिंग के दौरान अलग-अलग जगहों से 69.78 ग्राम चिट्टे के साथ 15 युवकों को पकड़ा। मंगलवार को भी ज्यूरी के कोटला कुन्नी सड़क में 2 युवकों को 2.11 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा गया। मामले की पुष्टि करते हुए DSP चंद्र शेखर ने बताया कि मंगलवार शाम को ASI देव राज अपनी टीम के साथ कोटला कुन्नी सड़क में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान टीम जब कुन्नी सड़क के पास पहुंची तो कोटला की तरफ पैदल आ रहे 2 युवक पुलिस को देख कर डर गए।
यह भी पढ़े:- जनमंच कार्यक्रम बंद करने को लेकर विपक्ष ने सदन से किया वॉकआउट
पुलिस ने दोनों को रोका। पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को पकड़ा और उनकी तलाशी ली तो अरविन्द और रोहित कुमार के कब्जे से 2.11 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।