आदर्श हिमाचल ब्यूरो
करसोग। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुराग में जल शक्ति विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता किशोरी लाल ने की। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि जल का संरक्षण और संवर्धन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ जल (पीने योग्य पानी) पृथ्वी पर सीमित मात्रा में ही मौजूद है, इसलिए हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए पानी की एक-एक बूंद को संरक्षित करना होगा।
उन्होंने कहा कि हमें जल स्त्रोतों के आस-पास साफ-सफाई रखनी चाहिए तथा जल को प्रदूषित होने से बचाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पानी का उपयोग आवश्यकता अनुसार ही करना चाहिए और पानी का दूरउपयोग नहीं करना चाहिए।
इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए नारा लेखन, चित्र कला और भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। भाषण प्रतियोगिता में चारवी और परिनीता प्रथम स्थान, श्रुति दूसरे स्थान तथा कमल तीसरे स्थान पर रहे। नारा लेखन प्रतियोगिता में मनीषा ने प्रथम स्थान, अंकिता ठाकुर ने द्वितीय स्थान तथा साक्षी ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार पेंटिंग प्रतिस्पर्धा में तोमिन ने प्रथम स्थान, करण दूसरे स्थान पर तथा लीना तीसरे स्थान पर रही।
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुराग के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह, इक्को क्लब प्रभारी श्रद्धानंद, स्कूल प्रबंधन कमेटी की अध्यक्षा निर्मला देवी, बीआरसी सुंदरलाल तथा सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे।