शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब की ओर से युवाओं के लिए किया जाएगा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में शहीदी दिवस पर शहीदों को याद करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई। गुरुवार को शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब नालागढ़ व विकास मंच नालागढ़ ने ओल्ड बॉयज स्कूल में शहीद स्मारक पर शहीद भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की। नालागढ़ अस्पताल में मरीज़ों को फल बांट कर शहीदों को याद किया।
शहीद स्पोर्ट्स क्लब के प्रधान मुनीश राजदेव ने कहा कि देश की आज़ादी में इन तीनों शहीदों का अहम योगदान रहा, जिसे आज भी याद किया जाता है। शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब की ओर से आने वाले समय में युवाओं के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा, ताकि युवा नशे से दूर रहें और खेलों के प्रति आकर्षित हों।
यह भी पढ़े:-प्रीडायबिटीज वाले लोगों में ब्लड शुगर नियंत्रित करने में कारगर है बादाम का सेवन
नालागढ़ विकास मंच के प्रधान नरेश घई ने कहा कि तीनों शहीदों ने छोटी उम्र में देश के लिए अपना बलिदान दिया था। आज हम चाह कर भी उनका यह बलिदान कभी भुला नहीं सकते, इसलिए आज केंद्र व प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि तीनों शहीदों को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नालागढ़ ओल्ड बॉयज स्कूल पार्क को शहीद भगत सिंह पार्क का नाम दिया जाना चाहिए।