निथर के चेबड़ी के भुवनेश्वरी माता के मंदिर में 26 से 30 तक होगी मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा 

In the temple of Bhuvaneshwari Mata of Chebari, Nithar, the life of the temple will be consecrated from 26 to 30

0
3
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
 आनी।उप तहसील नित्थर के तहत चेबड़ी के भुवनेश्वरी माता के मंदिर में 26 से 30 मार्च तक प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन होगा। मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य पूरा होने के बाद इसका आयोजन किया जा रहा है। इसमें भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल और ग्राम पंचायत देहरा का सहयोग रहा है किन्हीं कारणों से ये प्रतिष्ठा फरवरी में नहीँ हो पाई थी इसलिए अब ये प्रतिष्ठा हो रही है ।
जीर्णोद्धार के कार्य के दौरान माता के मंदिर की छत और पैनलिंग का कार्य किया गया है। इसके तहत चेबड़ी गांव के बाशिंदे कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गए हैं। प्रतिष्ठा के लिए लकड़ियों को काटने से लेकर रंग रोगन, बिजली की वायरिंग सहित अन्य कार्यों को पूरा किया जा रहा है। इसमें गांव के सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है। मंदिर के कारदार होशियार चंद शर्मा व मन्दिर कमेटी के उपप्रधान चंद्र पॉल शर्मा ने यह जानकारी दी ।