यूको बैंक देश भर में खोलेगा 50 शाखाएं, हिमाचल के ग्रामीण इलाकों में भी खुलेंगी तीन शाखाएं

प्रदेश के चार जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर व बिलासपुर में यूको बैंक निभा रहा अग्रणी भूमिका

0
6

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

शिमला। यूको बैंक 28 मार्च 2023 को देश भर में 50 शाखाएं खोल रहा है जिस में से 3 शाखाएं हिमाचल प्रदेश में खोली जाएंगी। इन शाखाओं का उद्घाटन राष्ट्रपति  द्रौपदी मुर्मू जी द्वारा 28 मार्च को सुबह 10 बजे अनलाइन माध्यम से किया जाएगा। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश मे यूको बैंक की 184 शाखाएं हो जाएंगी जिन में से 7 शाखाएं इसी वर्ष खोली गई हैं। यह सूचना  प्रदीप आनंद केशरी, उप महाप्रबंधक, यूको बैंक, अंचल कार्यालय, शिमला ने दी।

ये भी पढ़ें: एंप्लॉयमेंट सिलेक्शन एसोसिएट्स ने क्लर्क/ ऑफिसर समेत कई पदों पर बंपर भर्तियां निकाली

उन्होंने बताया की हिमाचल प्रदेश में यूको बैंक की शाखाएं खोलने के लिए जिला किन्नौर में सुन्नम गॉंव, जिला शिमला में सुन्नी गाँव एवं जिला सिरमौर में कोटी पडोग जैसे दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्र के गाँवों का चयन किया गया है। ज्ञातव्य है की हिमाचल प्रदेश में यूको बैंक 4 जिलों जैसे शिमला, सोलन, सरमौर एवं बिलासपुर में अग्रणी बैंक की भूमिका निभा रहा है। प्रदेश में यूको बैंक के 2 अंचल कार्यालय हैं। यूको बैंक हिमाचल प्रदेश मे राज्य स्तरीय बैंकर समिति का संयोजक भी है।