आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी। मंगलवार को बल्ह एअरपोर्ट के बारे में एसडीएम बल्ह की अध्यक्षता में कुम्मी मुहाल के किसानो की तीसरी बैठक आयोजित की गई जिसमे वेप्कोस कंपनी, एवं एस आर इंडिया के एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे, ग्राम कुम्मी मुहाल के किसान प्रेम चौधरी ने कहा कि हमारी जमीन बहुत ही उपजाऊ हे और इस एअरपोर्ट को दूसरी जगह बनाया जाए कयोंकि यंहा पर ज्यादातर दलित लोग ज्यादा रहते हैं और उन्होंने कहा कि अगर हमारी जमीन चली जाएगी तो यहाँ के किसान बर्वाद हो जायेंगे उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में कोई हबाला नहीं हे की हमें कंहा बसाया जायेगा कितनी जमीन मिलेगी और रोजगार का क्या होगा अगर नहर बनने से एअरपोर्ट के चारों और जल भराव होगा और हमारे दुसरे खेत भी खत्म हो जायेंगे और आस पास की जमीन बर्वाद हो जाएगी इसलिए कंही दूसरी जगह बनाया जाए