सराज के उमंग ग्राम संगठन द्वारा सीएचसी सेंटर का बरंही में किया गया उद्घाटन

CHC center inaugurated in Baranhi by Umang village organization of Saraj

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

मंडी सिराज
सिराज विधानसभा क्षेत्र के मध्य सराज के अंतर्गत ग्राम पंचायत भाटकीधार के उमंग ग्राम संगठन द्वारा अपने सामूहिक समूहों के सीएचसी(Custam Hiring Center) का उद्घाटन विधिवत रूप से ब्रंही किया गया। जिसमें खंड विकास अधिकारी पवन शर्मा, एरिया कॉर्डिनेटर रविंद्र भारद्वाज, एम आई इस ऑफिस असिस्टेंट रोशन लाल, फार्मलाइवलीहुड एक्सपर्ट अजय जी व समस्त पंचायत सदन ग्राम पंचायत भाटकीधार मौजूद रहा। इस मौके पर उमंग ग्राम संगठन भाटकीधार के अंतर्गत आने वाले नीलम SHGनंदैह्ल, सोनिया SHG नंदैह्ल, मां लक्ष्मी SHG नंदैह्ल, मां संतोषी SHG नंदैह्ल, लक्ष्मीSHG गुतुखान, हरि ओम SHG देवखान,अंजू SHG पाटन, श्री राधे कृष्णाSHG पाटन, देव जहल SHG पाटन मुख्यत शामिल रहे। बीडीओ पवन शर्मा जी द्वारा सभी सहायता समूहों को सामूहिक कार्यों हेतु आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया गया व आगामी कार्यों हेतु सभी को अग्रिम शुभकामनाएं दी गई।इस समय स्थानीय जनता व जन साधारण में भी खरा उत्साह देखने को मिला।