कांग्रेस ने फ्री बिजली के सपने दिखाकर लोगों से किया छल:विक्की सैनी

Congress cheated people by showing dreams of free electricity: Vicky Saini

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

ऊना । कांग्रेस सरकार ने लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री के सपने दिखाकर अब बिजली की दरों में 22 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाकर लोगों पर महंगाई की मार मारी है। यह बात भारतीय जनता युवा मोर्चा शहरी इकाई के मीडिया प्रभारी विक्की सैनी ने शनिवार को ऊना में जारी प्रेस वक्तव्य में कहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने इससे बता दिया है कि कांग्रेस की करनी और कथनी में काफी अंतर है। उन्होंने कहा कि लोग 300 यूनिट फ्री बिजली के सपने संजोए हुए थे, लेकिन कांग्रेस सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ौतरी कर लोगों को तोहफा दिया है। विक्की सैनी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के लिए लोगों से लुभावने वायदे पूरे किए थे, लेकिन इन वायदों में से एक भी पूरा नहीं कर पाई।

 

उन्होंने कहा कि महिलाएं 1500 रुपए का इंतजार कर रही है। युवा रोजगार के इंतजार में है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के समय महंगाई का रोना रोने वाली कांग्रेस न ही महंगाई को कम पा रही है और न हीं युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध पाई है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की जनता अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है। विक्की सैनी ने कहा कि कांग्रेस सरकार लगातार लोगों पर महंगाई थोप रही है। उन्होंने कहा कि पहले गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए।

 

अब बिजली की दरों में प्रति यूनिट 22 पैसे बढ़ाने से लोगों को आर्थिक बोझ बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि चाहिए तो ये था कि कांगे्रस सरकार लोगों से किए वायदों को पूरा करती, लेकिन अब उल्टा लोगों महंगाई बढ़ाकर लोगों पर आर्थिक बोझ लाद रही है।