आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला के उपमंडल जुब्बल के गांव धाडी घुँसा मे देवता महाराज बनाड़ व देवता महाराज देशमोलिया के भ्राशा का पारम्परिक बिशू मेला 13 व 14 अप्रैल को होने जा रह है! पुरातन परम्प के अनुसार यह बिशू की रात धाडी घुँसा गांव मे लगेगी! अतः देवता महाराज के आदेशानुसार इस बिशू मेले में सभी लोगों को सूचित किया जाता है कि देवता महाराज की बिशू की रात ढाडी घुँसा में पधार कर देव्या जी का आशीर्वाद ग्रहण करें!