कन्या  जमा दो विद्यालय में स्वास्थ्य दिवस का आयोजन

0
2
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
आनी- स्थित  राजकीय कन्या जमा दो पाठशाला आनी में विश्व स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से इस दिवस के थीम ”हेल्थ फॉर ऑल” पर प्रकाश डालते हुए स्वास्थ्य के प्रति छात्राओं को जागृत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य खेम सिंह जम्वाल ने  अपने संबोधन में स्वास्थ्य के प्रति सचेत करते हुए छात्राओं को अपने भोजन पर तथा दिनचर्या की नियमितता पर  विशेष ध्यान देने पर बल दिया और  जंक फूड से स्वास्थ्य को होने वाले नुकसानों से भी अवगत करवाया।
https://youtu.be/ZBy4lxrdJBg
वरिष्ठ प्रवक्ता सुनीता ठाकुर ने स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता तथा अपने पर्यावरण के प्रति संवेदनशील रहने के लिए छात्राओं को संबोधित किया। स्वास्थ्य के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालते हुए प्राध्यापक श्यामानंद ने मानसिक स्वास्थ्य  पर विशेष रूप से छात्राओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में छात्रा अंशिता ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के इतिहास पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।
 स्नेहा तथा राधिका ने कविता पढ़कर और भावना सोनाली  तनुप्रिया ने एक  सुंदर गीत गाकर स्वस्थ जीवन के महत्व को समझाया। सामूहिक रूप से छात्राओं ने जीवन खत्म हुआ तो जीने का ढंग आया कव्वाली गाकर स्वस्थ जीवन के महत्व का संदेश दिया।कार्यक्रम का संचालन जमा एक  की छात्रा साक्षी सत्या ने तथा कार्यक्रम का पूरा प्रारूप 10 + 2 की छात्राओं का नेतृत्व करते हुए मीनाक्षी राठौर और शीतल गोस्वामी ने इस आयोजन को बहुउपयोगी बनाकर सभी शिक्षकों तथा श्रोता छात्राओं की वाहवाही लूटी। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता सुनीता ठाकुर. लीला देवी. अनिता बंसल .यशवंत सिंह ठाकुर. हीरालाल शास्त्री सहित अन्य स्कूल स्टाफ् व  छात्राएं उपस्थित रहीं।