DESH-DUNIAEDUCATIONHIMACHALशिमलासोलन 20 अप्रैल को होने वाली पेंशनरों की बैठक स्थगित By Priyanka Chauhan - 19/04/2023 0 5 Share on Facebook Tweet on Twitter आदर्श हिमाचल लोगो आदर्श हिमाचल ब्यूरो सोलन। पेंशनरों की समस्याओं के निराकरण के लिए 20 अप्रैल को आयोजित की जाने वाली बैठक किन्हीं प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी सहायक आयुक्त सोलन डाॅ. स्वाति गुप्ता ने दी।