आदर्श हिमाचल ब्यूरो
किन्नौर/शिमला। सांसद, लोकसभा सदस्य निर्वाचन क्षेत्र (मण्डी) प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में 24 अप्रैल प्रातः 11 बजे जिला किन्नौर के रिकांग पिओ स्थित परियोजना अधिकारी आई.टी.डी.पी भवन के सम्मेलन कक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) की बैठक आयोजित की जाएगी। यह जानकारी उपायुक्त किन्नौर एवं सदस्य सचिव जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) तोरूल एस रवीश ने दी।
यह भी पढ़े:-भारत में तीव्र होती हीटवेव थाम रही है SDG हासिल करने की रफ्तार
उन्होंने बताया कि किन्नौर जिला के विकास कार्यों में तेजी लाने तथा विकास कार्यों की अद्यतन स्थिति के दृष्टिगत दिशा बैठक का आयोजन लोकसभा सदस्य निर्वाचन क्षेत्र (मण्डी) की अध्यक्षता में किया जा रहा है।
उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निदेश दिए कि वह 24 अप्रैल को परियोजना अधिकारी आई.टी.डी.पी भवन के सम्मेलन कक्ष में निर्धारित समय पर पहुंचना सुनिश्चित बनाएं। साथ ही, अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यान्वित किए जा रहे विभिन्न विकासात्मक नीतियों, योजनाओं व कार्यक्रमों की अद्यतन रिपोर्ट भी साथ लाना सुनिश्चित बनाएं।