आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों से लगातार बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। बारिश से जहां एक ओर प्रदेश में दो नेशनल हाईवे समेत 15 सड़कें बंद हो गई है तो वहीं 34 बिजली ट्रांसफॉर्मर सहित तीन पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं। डलहौजी में सबसे ज्यादा 80 मिमी बारिश दर्ज की गई है। विभागीय अधिकारी वीरवार देरशाम तक शहर में पेयजल सप्लाई सुचारू होने की बात कह रहे हैं। वहीं लाहौल में बर्फबारी से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। अटल टनल से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। बर्फबारी से शिंकुला दर्रा के बंद होने से लाहौल के दारचा में करीब 250 कामगार फंसे हैं। यह सभी बीआरओ के मजदूर हैं और लद्दाख के जांस्कर जा रहे हैं।
यह भी पढ़े:-टीसीपी कार्यालय की सफाई का कार्य आउटसोर्स आधार पर होगा आवंटित
इसके अलावा प्रदेश में हो रही बारिश और बर्फबारी ने किसानों और बागवानों को भी खूब रुलाया है। बर्फबारी होने से जहां बागवानों की सेब की फसलें बुरी तरह से बर्बाद हो गई है तो वहीं बारिश से किसानों की मटर, गोभी, टमाटर, बीन, आलू अन्य फासले तबाह हो गई है। वहीं जिले में रात से भारी बारिश हो रही है। धर्मशाला में 51.5, पालमपुर में 28.2 मिमी, सुंदरनगर में 21.5 मिमी, हमीरपुर में 35 मिमी, भरमौर में 25.6 मिमी, देहरागोपीपुर में 41.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
वहीं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक 7 मई तक प्रदेश भर में इसी तरह से बारिश व ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा। आज के दिन के लिए मौसम विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। कुछ जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो रही है। लगातार हो रही बारिश और ओलावृष्टि से किसानों बागवानों की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। आने वाले दो-तीन दिन लोगों को विजिबिलिटी में भी दिक्कत आएगी क्योंकि धुंध बढ़ने का भी मौसम विभाग ने अंदेशा जताया है।