राजनीति में “क़ानूनी दांवपेच, एवं युवा जोश में तालमेल तथा चुनौतियाँ” विषय पर होगा संवाद 

आदित्य शर्मा
जयपुर। डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित और एल.आई.सी द्वारा प्रायोजित बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान के तहत 20 मई को संवाद सत्र का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 12 बजे आयोजित इस सत्र में हिमाचल प्रदेश विधानसभा “बाल सत्र” के बाल दावेदारों से बतौर मुख्य अतिथि गगरेट से युवा विधायक चैतन्य शर्मा संवाद करेंगे. सत्र में “राजनीति में क़ानूनी दांवपेच, और युवा जोश में तालमेल तथा चुनौतियाँ” विषय पर चर्चा होगी एवं देश भर के बच्चे उनसे जुड़ेंगे।

Ads

गौरतलब है कि मुख्य अतिथि विधायक चैतन्य शर्मा हिमाचल प्रदेश के सबसे युवा विधायक है.  इनका जन्म 5 जून 1994 में उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में हुआ था। इन्होंने अपनी स्नातक  जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय अमेरिका से की है साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय से क़ानूनी शिक्षा ग्रहण की. युवाओं के लिए प्रेरणादायक, विधायक चैतन्य शर्मा गगरेट विधानसभा क्षेत्र के जन-प्रतिनिधि है एवं यह इनका विधायक के तौर पर पहला कार्यकाल है. इसी के साथ वह विधानसभा समिति “सामान्य विकास एवं ग्रामीण विकास” के सदस्य भी है।

यह भी पढ़े:-कमांडिंग-इन-चीफ ने राज्यपाल के साथ सैनिकों के कल्याण संबंधित विभिन्न विषयों पर की चर्चा

डिजिटल बाल मेला की को-फाउंडर प्रिया शर्मा ने बताया कि इस संवाद सत्र का आयोजन बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान के तहत किया जा रहा है। इसी अभियान के चलते 12 जून को शिमला विधानसभा में विशेष “बाल सत्र” का आयोजन किया जाएगा। इस ऐतिहासिक बाल सत्र का हिस्सा देश भर से चुने गए 68 “बाल प्रतिनिधि” बनेंगे और वह बाल मुद्दों पर अपनी आवाज़ मुखर करेंगे।

बच्चों को यह स्वर्णिम अवसर एच.पी. विधानसभा स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने दिया है। बता दें कि इस अभियान की सराहना करते हुए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसे बच्चों की राजनीतिक जागरूकता के लिए उपयोगी बताया। इन सत्रों में हिमाचल प्रदेश के सांसद, विधायक, मंत्री, कलाकार एवं अधिकारी 18,000 से ज्यादा बच्चों से संवाद कर चुके है और इस कड़ी में अगला संवाद सत्र दून विधायक राम कुमार का 22 मई को होगा।